कानपुर, दिसम्बर 30 -- कानपुर। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) लखनऊ की पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने वैशाली एक्सप्रेस से तस्करी कर कानपुर लाई गई 10 किलो चरस बरामद की। अंतरराज्यीय बाजार में इसकी कीमत सवा करोड़ रुपये आंकी गई है। चरस के साथ नेपाली तस्कर और बिहार की महिला भी पकड़ी गई। ये लोग नेपाल से चरस लाकर गोरखपुर या आसपास रेल स्टेशनों से ट्रेन पर सवार होकर कानपुर, लखनऊ औऱ आसपास जिलों में सप्लाई करते थे। आरपीएफ ने एनसीबी को दोनों तस्कर उनकी कस्टडी में दे दिया। एनसीबी की टीम चरस औऱ तस्कर को अपनी अभिरक्षा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश करने के लिए अपने साथ ले गए। एनसीबी लखनऊ के इंस्पेक्टर अतुल कुमार, अनुराग पटेल ने आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एसएन पाटीदार को सोमवार को 11 बजे सूचना दी कि वैशाली एक्सप्रेस से चरस तस्कर ...