कानपुर, मई 4 -- कानपुर। केएसपीएल वेटरंस समर लीग नाइट सिग्नेचर कप में खेले गए मैच में कानपुर सुपर जाइंट्स ने कानपुर हीरोज को 51 रन से पराजित किया। जीत में मुख्य रोल निभाने वाले अंकित को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। जाजमऊ स्थित पार्थ मैदान पर खेले गए मैच में कानपुर सुपर जाइंट्स ने 22 ओवर में सात विकेट पर 224 रन बनाए। टीम की ओर से अंकुर प्रिंस ने 70 रन, अंकित ने 42 रन बनाए। गेंदबाजी में आलोक पटेल ने तीन, सोनू व अमित ने दो-दो खिलाड़ी को आउट किया। जवाब में कानपुर हीरोज की टीम 22 ओवर में आठ विकेट पर 173 रन ही बना सकी। टीम की ओर से पी यादव ने 58 रन, पुलकित ने 33 रन बनाए। गेंदबाजी में अंकित ने तीन खिलाड़ी को आउट किया। आकाश, हर्षित, शुभांकर को एक-एक सफलता मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...