कानपुर, जुलाई 14 -- 15 सितंबर से प्रभावी होगा ट्रेनों का नया शेड्यूल ट्रेनों के चलने में 5 से 20 मिनट का हुआ बदलाव कानपुर, प्रमुख संवाददाता। रेल प्रशासन ने पारिचालनिक कारणों के चलते कानपुर होकर या कानपुर सेंट्रल से चलने वाली कानपुर-सिकंदराबाद सहित 90 ट्रेनों के प्रारंभिक स्टेशन से चलने का समय बदला है। ट्रेनों के चलने का नया शेड्यूल 15 सितंबर से प्रभावी हो जाएगा। एनसीआर पीआरओ रागिनी सिंह ने बताया कि कानपुर अनवरगंज से गोरखपुर चलने वाली 15004 चौरीचौरा एक्सप्रेस 8.20 के स्थान पर 8.15 बजे गोरखपुर से चलेगी। ट्रेनों के चलने में 5 से 20 मिनट का बदलाव हुआ है। सभी ट्रेनों के बदले समय की जानकारी कोई रेलवे के हेल्पलाइन 139 या रेल मंडल मोबाइल एप, वेबसाइट www.railmadad.indianrailways.gov.in का प्रयोग करके कर सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...