हमीरपुर, दिसम्बर 17 -- हमीरपुर, संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित डॉ.कलाम सभागार में मंगलवार की शाम बारहवीं जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लक्ष्मीबाई तिराहे में टेबल टॉप ब्रेकर बनाने के साथ ही हाईमास्ट लाइटें लगवाए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम घनश्याम मीणा ने कानपुर-सागर हाईवे का रखरखाव करने वाली संस्था मेसर्स-जय बिल्डर्स कानपुर को रानी लक्ष्मीबाई तिराहे पर टेबल टॉप ब्रेकर बनाए जाने तथा एनएचएआई कानपुर/मेसर्स-जय बिल्डर्स कानपुर को यमुना-बेतवा पुल, लक्ष्मीबाई तिराहा एवं राठ तिराहे पर हाईमास्ट लाइट लगाने को निर्देशित किया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अमिताभ राय ने बैठक में हिट एंड रन के संबंध में अवगत कराया कि कोई भी प्रकरण नहीं आ रहे है। बैठक में एडीएम (वित्त एवं राजस्व) विजय शंकर तिवारी, अधिशाषी अभि...