हमीरपुर, सितम्बर 26 -- हमीरपुर, संवाददाता। कबरई से गिट्टी लोड करके श्रावस्ती जा रहा डंपर यमुना नदी के पुल करते ही खड़े ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में डंपर चालक और उसका भतीजा घायल हुए हैं। हादसे की वजह से हाईवे पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शुक्रवार को तड़के चार बजे के कबरई से गिट्टी लोड करके डंपर श्रावस्ती जा रहा डंपर जैसे ही यमुना नदी के पुल पहुंचा वैसे ही सड़क किनारे पहले से खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे में डंपर चालक सुरेंद्र और उसका भतीजा शुभम दोनों को चोटें आई हैं। शुभम ने बताया कि ट्रक पहले से हाईवे में खड़ा था। सामने से दूसरे ट्रक के आने की वजह से चाचा का संतुलन बिगड़ गया और डंपर खड़े ट्रक से टकरा गया। इस हादसे की वजह से कानपुर-सागर हाईवे पर देखते ही देखते जाम लग गया। पुलिस की मदद से डंपर में सवार घायल चाचा-भतीजे को...