हमीरपुर, नवम्बर 24 -- हमीरपुर, संवाददाता। कानपुर-सागर हाईवे पर वाहनों की खराबी और यमुना नदी के पार हाईवे की मरम्मत की वजह से रविवार को भी सारा दिन जाम की स्थिति बनी रही। रुक-रुककर हाईवे पर वाहनों के चक्के जाम होते रहे। जिसकी वजह से 10 किमी का सफर तय करने में वाहनों को घंटों लग गए। ट्रैफिक के साथ-साथ कोतवाली पुलिस जाम खुलवाने में जूझती नजर आई। जाम में यात्री बसें, वैवाहिक कार्यक्रमों में जाने वाले वाहन फंसे रहे। लोगों को पैदल चलने को भी मजबूर होना पड़ा। इस वक्त जाम ने लोगों को बुरी तरह से परेशान कर रखा है। शादी-ब्याह की सहालग होने की वजह से भी हाईवे पर वाहनों की संख्या बढ़ी है। दूसरी ओर मौरंग-गिट्टी के ट्रकों की भी सारा दिन आवाजाही बनी रहती है। रविवार को दिन में बेतवा नदी के पुल पर एक ट्रक का डीजल खत्म होने से जाम की स्थिति पैदा हो गई। यमुना...