कानपुर, जुलाई 12 -- कानपुर, राममहेश मिश्र कानपुर सहित पूरे यूपी में ई-वाहनों की बिक्री तीन गुना से ज्यादा बढ़ गई है। इस तिमाही यानी एक अप्रैल से 30 जून तक 2021 ई-वाहन बिक गए। अब जिले में कुल 5004 ई-वाहन रजिस्टर्ड हो गए हैं। इसी तरह यूपी में इस अवधि में 70,770 ई वाहन बिके हैं। इन वाहनों को खरीदने वालों को 255.50 करोड़ रुपये की छूट दी गई। पिछले साल प्रदेश में इसी अवधि में 23569 ई-वाहन बिक्रे थे। परिवहन अफसरों के मुताबिक ई-वाहनों को लेकर पूरे प्रदेश में क्रेज लगातार बढ़ रहा है, ईंधन की बचत के साथ इसमें छूट भी मिलती है। पर्यावरण के हिसाब से ये वाहन मुफीद हैं। अफसरों ने बताया कि एक अप्रैल से 30 जून-2022 के बीच कानपुर में 157 ई-वाहन बिके। इसी अवधि में वर्ष 2023 में 192 बिके, 2024 में इन्हीं तीन महीनों में 618 से ज्यादा ई-वाहन बिके थे। तीन महीने...