कानपुर, दिसम्बर 28 -- कानपुर। मानस संगम के 57वें वार्षिक समारोह में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि कानपुर सनातन संस्कृति का केंद्र बनकर उभरा है। यहां के वीरों ने कभी सनातन धर्म के ध्वज को झुकने नहीं दिया। यहां मर्यादा का संदेश मिलता है। प्रयाग नारायण शिवाला में डॉ. बद्री नारायण तिवारी की स्थापित साहित्यिक संस्था मानस संगम के समारोह में उन्होंने कहा कि कानपुर सामाजिक संस्कृतियों का केंद्र रहा है। सनातन संस्कृति और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के पथ पर चलने वाला रहा है। शहर जानता है कि मर्यादा में रहने वाले दोस्त के साथ कैसा व्यवहार होता है और उल्लंघन करने वालों को क्या दंड दिया जाता है। सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि कानपुर के लिए तुलसी उपवन और नानाराव पार्क इस संस्था की बड़ी देन है, जिसे शहर कभी भुला नहीं सकेगा। आचार्य योगेश महार...