अलीगढ़, जुलाई 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कानपुर के डीएम जेपी सिंह और सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी के बीच चला विवाद प्रदेशभर में बीते दिनों छाया रहा था। विपक्ष ने भी इस मुद्दे को लेकर सरकार पर तंज कसे थे। वहीं अब अलीगढ़ में भाजपा विधायक व सीएमओ में रार सार्वजनिक हो गई है। शहर विधायक का आरोप है कि सीएमओ की कारगुजारी से शासन की छवि धूमिल हो रही है। इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र भी भेजा है। भाजपा से शहर की विधायिक मुक्ता राजा हैं। विधायक ने सीएमओ डा. नीरज त्यागी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे गए पत्र में विधायक ने लिखा है कि जनपद के सरकारी अस्पतालों के बाहर खड़े दलालों द्वारा गरीब अशिक्षित तबके के मरीजों व उनके तीमारदारों को सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं का अभाव बताकर प्राईवेट अस्पतालों मे सस्ता व अच्छा उपचार...