कानपुर, फरवरी 16 -- कानपुर। कानपुर सुपर प्रीमियर लीग संडे फॉर गौरव फर्नीचर कप में सीजन-15 में रविवार को सेमीफाइनल मैच खेले गए। एचएएल मैदान पर खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में इंडिया मोटर्स ने 30 ओवर में 178 रन बनाए। टीम की ओर से जितेंद्र दी​क्षित ने 54 रन बनाए। गेंदबाजी में सत्यम, मनिंदर सिंह व आरुष सिंह ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में ऑरेंज आर्मी की पूरी टीम 27.4 ओवर में 144 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से हनी ने सर्वा​धिक 21 रन बनाए। गेंदबाजी में हरजीत सिंह ने तीन व मुकेश ने दो खिलाड़ियों को आउट किया। हरजीत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इससे इंडिया मोटर्स ने 34 रन से मैच जीता। राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में जेम्स इलेवन ने 30 ओवर में पांच विकेट पर 229 रन बनाए। टीम की ओर से युवराज सिंह ने 76 रन की प...