फतेहपुर, जनवरी 19 -- मलवां। मेडिकल कालेज में आईपीडी सेवा का कांडाउन शुरु हो गया है। सोमवार को ऑपरेशन थियेटर का सफल ट्रायल किया गया। ट्रायल के दौरान तीन मरीजों का लेप्रोस्कोपिक (दूरबीन विधि) से सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। प्राचार्य ने तीनों ऑपरेशनों को स्वंय लीड किया। ऑपरेशन के बाद तीनों मरीजों को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। आगे आईपीडी सेवा के दौ और ट्रायल के बाद आईपीडी सेवा की शुरुआत हो जाएगी। जिससे गंभीर मरीजों को कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज जैसे बड़े शहरों में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। अल्लीपुर स्थित मेडिकल कालेज में आईपीडी सेवा शुरु करने की बाट जोह रहे दोआबावासियों के लिये अच्छी खबर है। सोमवार को ऑपरेशन थियेटर का सफल ट्रायल हो गया। सबसे पहला ऑपरेशन जगन्नाथपुर मलवा निवासी 48 वर्षीय रेखा देवी पत्नी दीप नारायण का दूसरा 35 वर्षीय विनोद क...