वरिष्ठ संवाददाता, मई 16 -- बर्ड फ्लू से कानपुर जू में शेर पटौदी की मौत के बाद आगरा और मेरठ भी अलर्ट पर आ गई है। पशु पालन विभाग ने डॉक्टर्स की टीम सतर्क कर दी है। सैंपलिंग के लिए डॉक्टर्स की टीम भी गठित कर दी है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि जिले में पक्षियों की सामूहिक मौत की खबर मिले तो तत्काल सूचना दें। बर्ड फ्लू का एक मामला सामने आया है। इसको लेकर जू, पक्षी विहार के कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया है। गुरुवार शाम को वीडियो कांफ्रेंसिंग में बर्ड फ्लू की एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के मुताबिक उन्होंने पशु पालन विभाग की टीम को एक्टिव कर दिया है। सामूहिक रूप से पक्षियों के मृत मिलने पर तत्काल सूचना देने को कहा है। इन पक्षियों के सैंपलिंग के लिए डॉक्टर्स की टीम गठित कर दी है। उन्होंने बताया कि इन पक्षियों के...