लखनऊ, अगस्त 25 -- नादरगंज तिराहे पर सोमवार को यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गईं। कानपुर-लखनऊ मार्ग पर नादरगंज तिराहे से पहले सड़क जगह-जगह धंसने से वाहन फंस-फंस कर निकलने लगे तो एयरपोर्ट कॉमर्शियल तिराहे के सामने से लेकर हज हाउस तक डेढ़ किमी लंबा जाम लग गया। स्थानीय थाने और ट्रैफिक पुलिस ने किसी तरह जाम में फंसी एक एंबुलेंस को निकाला। बावजूद इसके जाम के हालात बने हुए हैं। वाहन रेंग-रेंग कर निकल रहे हैं। लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस की निर्माणदायी संस्था पीएनसी कंपनी नादरगंज तिराहे के पास ओवरब्रिज का निर्माण कर रही है। कंपनी ने कानपुर की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए एक अस्थाई मार्ग बनाया है। इस पर केवल गिट्टी और डस्ट डालकर आवाजाही शुरू कर दी गई है। डस्ट बड़े वाहनों के पहियों में चिपक गए और जगह-जगह सड़क धंस गई। रविवार की रात और सोमवार को दिन में हुई ...