लखनऊ, जून 25 -- मोहल्लों-कालोनियों की जल निकासी औद्योगिक क्षेत्र के नालों में नहीं होगी डीएम ने नादरगंज औद्योगिक क्षेत्र, निर्माणाधीन कानपुर रोड का किया निरीक्षण लखनऊ। प्रमुख संवाददाता कानपुर रोड पर जाम की समस्या दूर नहीं हो पा रही। स्कूटर्स इंडिया, नादरगंज समेत कई स्थानों पर निर्माण कार्य चल रहा है। ऊपर से बेतरतीब और बेअंदाज वाहन चालकों की वजह से ट्रैफिक रुक जा रहा है। वाहनों की लम्बी कतारें लग रही हैं। बुधवार को निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने भी इस समस्या को देखा। उन्होंने एनएचएआई को निर्देश दिया कि ऐसे स्थानों पर ट्रैफिक मार्शल की संख्या बढ़ाई जाए। डीएम विशाख जी ने नादरगंज औद्योगिक क्षेत्र, अमौसी और कानपुर रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान जल निगम के अधिशासी अभियंता ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में जलभराव की समस्या है। इसका समाधान करन...