नई दिल्ली, जुलाई 10 -- समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के चरमराने का आरोप लगाते हुए डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक पर हमला बोला है। अखिलेश ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में बदइंतजामी और बदहाली की वजह से मरीज प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाने को मजबूर हो रहे है। स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह पटरी से उतर गई हैं। उप मुख्यमंत्री की नज़र अपने विभाग के बजाय मुख्यमंत्री की कुर्सी पर होने की वजह से हर तरफ मनमानी और बदहाली दिखाई दे रही है। कानपुर में दो सीएमओ के बीच विवाद ऐसा हो रहा कि पुलिस बुलानी पड़ रही है। अखिलेश यादव ने एक बयान में कहा कि अचरज तो यह है कि बिना खून निकाले रिपोर्ट देने का तरीका भी आज की सरकार ने खोज लिया है। डीसीएम साहब अपनी नाकामी छुपाने के लिए छापेबाजी करके बैठ ज...