कानपुर, मई 29 -- कानपुर। भारत दौरे पर आ रही आस्ट्रेलिया-ए टीम की मेजबानी कानपुर और लखनऊ करेंगे। सीरीज में दो चार दिवसीय और तीन एक दिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें चार दिवसीय मुकाबले लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होंगे और तीनों वनडे मुकाबले कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे। इससे न सिर्फ क्रिकेट फैंस उत्साहित हैं बल्कि ग्रीनपार्क स्टेडियम की छवि को एक बार फिर वैश्विक पहचान मिलेगी। उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित इस सीरीज से उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के मुखिया और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने विरोधियों को चित कर दिया है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के मीडिया कमेटी के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने बताया कि बीसीसीआई की ओर से आस्ट्रेलिया-ए के भारत दौरे का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसकी मेजबानी यूपीसीए को...