कन्नौज, जून 20 -- छिबरामऊ। आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रभात गौतम ने बताया कि पार्टी के तत्वाधान में 21 जून को कानपुर के लाजपत भवन में अस्तित्व बचाओ भाईचारा बना प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों में इस तरह के प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य बहुजन समाज के प्रबुद्ध लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ना है। पहले हुए प्रबुद्ध सम्मेलन काफी सफल हुए हैं, जिससे विरोधी दल घबराए हुए हैं। जिलाध्यक्ष ने बताया कि अन्य पार्टियां सिर्फ एक वर्ग को ही प्रबुद्ध सम्मेलन कराती थी। पर हमारी पार्टी बहुजन समाज का प्रबुद्ध सम्मेलन करा रही है। इस सम्मेलन में जिले के प्रबुद्ध लोग भाग लेने पहुंचेगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...