संवाददाता, सितम्बर 24 -- यूपी में कानपुर के अनवरगंज में जहां मामूली बात पर पत्नी ने पति को पीटा और उसका कान चबा लिया, वहीं कल्याणपुर में दोस्त ने दोस्त की नाक चबा ली और दांतों से चेहरे का मांस नोच लिया। दोनों मामलों में घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस को तहरीर दी गई है। आरोपी पत्नी सारिका के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। लाटूश रोड खटिकाना निवासी अमित सोनकर सब्जी का काम करता है। छोटे भाई शिव सोनकर के मुताबिक आठ साल पहले अमित का मोहल्ले में रहने वाली युवती से विवाह हुआ था। आरोप है कि रोजाना के घरेलू विवाद के कारण तलाक का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। मंगलवार सुबह पानी को लेकर अमित का पत्नी से विवाद हो गया। पत्नी ने अमित को पीटने के बाद कान दांतों से इस तरह चबाया कि आधा हिस्सा पूरी तरह से अलग हो गया। अमित के बाएं हाथ में...