कानपुर, जनवरी 3 -- सरसौल। कानपुर प्रयागराज हाईवे पर शिवपुरी मोड़ के पास शनिवार सुबह राहगीरों को एक शव पड़ा दिखा। राहगीरों की सूचना पर पहुंची ने मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष होगी, उसके बाएं पैर में चोट लगी थी। वह नीली जींस, नीली टी-शर्ट, हरा- सफेद स्वेटर व जूते-मोजे पहने था। पैंट की जेब से 1500 रुपये मिले हैं। महाराजपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया प्राथमिक जांच में किसी वाहन की टक्कर से चोट लगने व अधिक खून बह जाने से मौत होने की आशंका है। पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...