नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- कानपुर में सुबह-सुबह हड़कंप मच गया। जिले के बर्रा क्षेत्र में सोमवार की सुबह-सुबह कार सवार आगंतुकों ने पहले दरवाजा खटखटाया फिर पता पूछने के बहाने लड़के को जबरन उठा ले गए। इतना ही नहीं आरोपित घर के बाहर खड़ी कार भी उठा ले गए। आनन-फानन में परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली है। पुलिस आरोपितों की तलाश में लगी है। बर्रा के दामोदर नगर निवासी अजय राजपूत प्राइवेट कर्मचारी हैं। उनके परिवार में पत्नी उर्मिला और एक बेटा आयुष राजपूत और 5 साल की छोटी बेटी है। आयुष की उम्र 21 वर्ष है। जबकि मकान के दूसरे फ्लोर पर छोटे भाई राजेश का परिवार रहता है। यह भी पढ़ें- जीजा-साले की करतूत, होटल में बंदूक की नोंक पर महिला...