प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- प्रयागराज मंडल के कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चेन पुलिंग की सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। अप्रैल 2025 से सितंबर 2025 में अब तक 3228 लोगों को अलार्म चेन पुलिंग के आरोप में गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई है। मंडल पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि अप्रैल में 423, मई में 599, जून में 617, जुलाई में 579, अगस्त में 526 और सितम्बर में 484 यात्री पकड़े गए। इनमें प्रयागराज जंक्शन 195, प्रयागराज छिवकी 62, नैनी जंक्शन 175, सूबेदारगंज 119, मिर्जापुर 142, चुनार, 63, टूंडला 265, फतेहपुर 205 और सबसे ज्यादा कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 443 लोग चेन पुलिंग में पकड़े गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...