संवाददाता, सितम्बर 11 -- यूपी के कानपुर में भीषण आग हादसे में दो परिवार फंस गए। सभी को दमकल कर्मियों ने बचा लिया। बताया जा रहा है कि कानपुर के बेकनगंज स्थित गोरा कब्रिस्तान की घनी बस्ती में गुरुवार को चार मंजिला मकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। मकान में कबाड़ का सामान रखा होने की वजह से कुछ ही देर में आग में विकराल रूप ले लिया। जिसकी वजह से मकान में रहने वाले दो परिवार के 14 लोग आग में फंस गए। पुलिस और दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे मुख्य अग्नि शमन अधिकारी दीपक शर्मा ने दमकल कर्मियों के साथ मकान में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। साथ ही आग पर काबू पाया। गोरा कब्रिस्तान में स्क्रैप कारोबारी शकील अहमद का 4 मंजिला मकान है। मकान के ग्राउंड फ्लोर पर उनका स्क्रैप का गोदाम है। जहां 15 मजदूर रहते हैं। वहीं पहल...