नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- यूपी के कानपुर में पटकापुर में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर रविवार को शिया-सुन्नी पक्ष आमने-सामने आ गए। व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाने वाले युवक के घर में 200 से अधिक लोगों ने धावा बोलते हुए हंगामा कर जमकर तोड़फोड़ की। घर का दरवाजा उखाड़ कर फेंका। हंगामा देख दूसरे पक्ष से सैकड़ों लोग लोग सड़क पर उतर आए। सिर तन से जुदा नारेबाजी, गाली-गलौज होते हुए दोनों पक्षों में मारपीट के साथ पत्थर चलने लगे। चर्चा है कि इस दौरान कई घरों में तोड़फोड़ भी की गई। इलाके में दहशत फैल गई। बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाल। जैसे-तैसे दोनों पक्षों को शांत कराने के बाद दो शहर काजी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरा इलाका छावनी बना दिया गया है। नवाब साहब का हाता निवासी मो़ शोजफ उर्फ कैफ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक...