नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- कानपुर में रामनवमी पर निकाले गए शोभायात्रा जुलूस का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में शोभायात्रा में शामिल युवक दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर हालांकि तरह तरह के आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं। हिंदुवादी संगठनों का कहना है कि शोभायात्रा पर पत्थर चलाने के बाद फैले आक्रोश के बाद का यह वीडियो हैं। वहीं कांग्रेस ने इस वीडियो को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है कि शोभायात्रा में शामिल युवक मुस्लिम इलाके से गुजरते वक्त तोड़फोड़ कर रहे हैं। पुलिस ने शोभायात्रा को लेकर कई एफआईआर अब तक दर्ज की है। माना जा रहा है कि नया वीडियो सामने आने के बाद एक और एफआईआर दर्ज हो सकती है। कांग्रेस ने नया वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि कानपुर में रामनवम...