कानपुर, दिसम्बर 1 -- कानपुर। किसान नगर से बिधनू की ओर जाने की तरफ रामगंगा नहर ग्राम पांडेपुर नहर पुल के नीचे राहगीर पांडेपुर निवासी सुभाष ने अज्ञात शव देखकर सचेंडी पुलिस को सूचना दी । मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकाल कर क्षेत्रीय लोग से पहचान करने का प्रयास किया लेकिन शव की पहचान न हो सकी जिस पर शव की जाँच कर विधि कार्रवाई कर पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। बिनौर चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार ने बताया युवक सुभाष की सूचना पर पुलिस ने शव को निकाल कर पहचान करने का प्रयास कर रही है। शव देखने में उम्र लगभग 26 वर्ष ,काले रंग की पैंट पहने हैं ऊपर शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं है सिर पर दाहिनी तरफ चोट के निशान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...