सिरौलीगौसपुर (बाराबंकी), अगस्त 31 -- सोशल मीडिया पर प्रेम परवान चढ़ने के बाद युवक के गांव तक पहुंची प्रेमिका व प्रेमी में आपसी सहमति बन गई। अब दोनों एक दूसरे से मिल सकेंगे। प्रेमिका के बुलाने पर प्रेमी उसके घर भी जा सकेगा। दो वर्ष पूर्व कानपुर की रहने वाली एक महिला की कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के एक गांव के युवक से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। बाद में युवती से युवक ने दूरी बनाना शुरू कर दिया तो युवती बाराबंकी पहुंच गई और गुरुवार को युवक के गांव पहुंच गई। अपने गांव में प्रेमिका को देख युवक घर छोड़ कर भाग निकला। युवती को पता चला कि वह युवक शादीशुदा और तीन बच्चों का बाप है। इसकी की जानकारी जब युवक के पत्नी को हुई तो उसने कोतवाली में शिकायत की। बदोसरांय पुलिस ने युवक और युवती को थाने पर बुलाकर पंचायत की जिसमें तय हुआ कि युवती अपने घर कानपुर में...