कानपुर, दिसम्बर 15 -- कल्याणपुर। पिछले दिनों युवक को नंगा कर पीटने वाले भूमाफिया लाली के बेटे आयुष शुक्ला का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आयुष शुक्ला अपने भाई तुषार और अन्य गुर्गों के साथ एक युवक को बेरहमी से बेल्टों से पीटते हुए दिख रहा है। दबंगों ने 48 सेकंड में युवक को 17 बार बेल्टों से पीटा। साथ ही इलाके में दहशत फैलाने के लिए युवक को पीटते हुए जुलूस भी निकाला। हालांकि आपका अपना अखबार हिंदुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। युवक को नंगा कर पीटने के मामले में पुलिस ने आयुष और उसके साथियों को गिरफ्तार भी किया था। लेकिन आरोपितों को कोर्ट से जमानत मिल गई। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...