कानपुर, सितम्बर 6 -- कानपुर के गोहिलायापुर गांव में शुक्रवार देर रात कुछ दबंगों ने मुर्गा कारोबारी के मुर्गी फॉर्म पर हमला करके डंडों से 400 बेजुबान मुर्गों को मार डाला। जब कारोबारी संजय कटियार हिम्मत जुटाकर दबंग के घर उलाहना देने पहुंचे तो वहां भी उसने जान से मारने की धमकी दे डाली। बोला-'अगर तुम सामने होते तो तुम्हें भी मुर्गों की तरह मार डालते, तुमको बर्बाद करके छोड़ेंगे'। इस मामले में पुलिस ने दबंग जमील और उसके बेटों समेत छह के खिलाफ बलवा, जान से मारने की धमकी और जानवर को जानबूझकर मारने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। संजय कटियार और उनके बेटे अश्विनी कटियार के मुताबिक उनका मुर्गी फॉर्म का कुटीर उद्योग है जिससे परिवार की आजीविका चलती है। दबंग जमील और उसके बेटे मेरे 15 बीघा आम के बाग से आम-लकड़ी लाते थे और अपने जानवर बांधते थे। जबसे मुर्...