उन्नाव, जुलाई 4 -- उन्नाव, संवाददाता। कानपुर में मिलावटी पनीर पकड़े जाने के बाद शासन के आदेश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने तीन दिनी विशेष अभियान शुरू किया है। सफीपुर, बांगरमऊ, शहर, गंगाघाट, बीघापुर में एक साथ तीन टीमें पड़ताल कर सैम्पलिंग कर रही है। हालांकि विभाग की छापेमारी बड़ी निर्माण इकाईयों की पहुँच के अब तक बाहर है। आरोप लगते हैं कि मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने व इसमें लिप्त दुकानदारों पर कार्रवाई को लेकर खाद्य संरक्षण एवं औषधि प्रशासन की टीम कार्रवाई कम औपचारिकता ज्यादा निभाती है। किसी भी त्योहार के पहले जांच अभियान तो चलता है, लेकिन वह सिर्फ छोटी दुकानों तक ही सीमित रहता है। नतीजा यह है कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर अंकुश नहीं लग पा रही है। सबसे ज्यादा मिलावट दूध से बने...