कानपुर, अप्रैल 6 -- यूपी के कानपुर में रामनवमी पर शहर में निकाली गई शोभायात्रा के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश की गई। रविवार को शहर में अलग-अलग जगहों से भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में शोभायात्रा निकाली जा रही थी। ब्रह्मदेव चौराहे से जब शोभायात्रा निकली तो किसी ने पुलिस के ऊंपर जूता फेंक दिया। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। वहीं दूसरी ओर मेस्टन रोड मिश्री बाजार से निकली शोभायात्रा में शरारती तत्वों की खुराफात के कारण अफरा-तफरी मच गई। वहीं, रावतपुर रामलला मंदिर की शोभा यात्रा में डीजे लगाने को लेकर आयोजक और पुलिस के बीच तनातनी के चलते रातभर भारी पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात रही। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को किसी तरह शांत कराया और जूता फेंकने वाले खुराफाती को धर दबोचा।रावतपुर में तनातनी के बीच निकली शोभायात्रा, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी रावत...