कानपुर, अक्टूबर 13 -- कानपुर। गोविंद नगर में महिला से चेन लूट करने वाले तीन लुटेरों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने लूट का माल खरीदने वाले एक ज्वेलर्स को भी पकड़ा है। आरोपितों के पास से लूटी गई चेन का टुकड़ा और कुछ रुपये भी मिले हैं। साथ ही एक तमंचा बरामद हुआ है। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने प्रेस वार्ता करते हुए घटना का अनावरण किया है। लुटेरों की पहचान रमईपुर निवासी साहिल, सचेंडी के भीमसेन निवासी भानु कमल और रवि के रूप में हुई। आरोपितों की निशानदेही पर ज्वैलर्स गोविंद नगर के दिनेश कुमार बाजपेई को पकड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...