कानपुर, नवम्बर 26 -- यूपी के कानपुर में भीषण आग ने कई गोदाम और उनमें रखा सामान जलाकर राख कर दिया। कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के एक बार फिर राखी मंडी में अचानक भीषण आग लग गई। आग से उठती ऊंची लपटों को देख जहां मंडी में चीख-मुचार मच गई, वहीं मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई। दमकल विभाग और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि आधा दर्जन से अधिक गोदामों में आग लगने की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। मामले में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के करीब साढ़े तीन से चार के बीच राखी मंडी में जहां लोग सुकून की नींद सो रहे थे। इस दौरान एक कबाड़ गोदाम से अचानक आग की लपटे उठी। कुछ ही देर में आग ने एकाएक आधा दर्जन से अधिक कबाड़ के गोदामों को अपने आगोश में ले लिया। जिससे आग और ज्यादा...