नई दिल्ली, फरवरी 25 -- कानपुर में कल्याणपुर के सराय चौराहे पर रविवार रात भाजपा नेता अपने साथियों के साथ तलवार और लाठी डंडे से रेस्टोरेंट संचालक पर हमला कर दिया। वायरल वीडियो में वह संचालक पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं। रेस्टोरेंट संचालक ने मारपीट, तोड़फोड़ और डकैती डालने का मुकदमा कराया है। आरोपितों पर गुल्लक से रुपये निकालने का भी आरोप लगा है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपा नेता ने सफाई देते हुए आरोपों को गलत बताया। 'हिन्दुस्तान' इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर कार्रवाई कर रही है। मसवानपुर निवासी अमित राठौर सराय चौराहे पर रेस्टोरेंट चलाते हैं। आरोप है कि रविवार रात भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, आर्यन सिंह, गुड्डू सिंह अपने 10 साथियों के साथ उनक...