नई दिल्ली, जून 4 -- यूपी के कानपुर में बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार को चकेरी में लूट की घटना को अंजाम दिया। 50 मीटर दूर चौकी में पुलिस की पीस कमेटी की बैठक चल रही थी और इधर, रामादेवी में जीटी स्थित त्रिमूर्ति मंदिर के पास ई-ऑटो में सवार महिला से बाइक सवारों ने चेन लूट ली और फरार हो गए। बैठक में कई थानों की फोर्स और अधिकारी मौजूद थे। लुटेरों की तलाश चल रही है। पीएसी मोड़ निवासी सत्येन्द्र सिंह बैंककर्मी हैं। उनकी पत्नी छाया सिंह मंगलवार दोपहर बेटी के साथ ई-ऑटो में सवार होकर रामादेवी जाने के लिए निकली थीं। त्रिमूर्ति मंदिर पर चालक ने ई-ऑटो किसी काम से रोका, तभी पीछे से आए बाइक सवार दो लुटेरों ने ऑटो में किनारे की तरफ सवार छाया के गले में झपट्टा मारा और चेन लूटकर रामादेवी चौराहे के तरफ भाग निकले। घटना के बाद छाया ने शोर मचाया तो लोग जमा हो गए। घ...