नई दिल्ली, जून 7 -- यूपी के कानपुर में रिश्ते के कत्ल की खबर सामने आई है। यहां बादशाहीनाका में बिजली के बिल को लेकर दो भाइयों में कहासुनी हुई। इसके बाद विवाद बढ़ गया। इसके बाद बड़े भाई ने बर्फ काटने वाला सूजा घोपकर छोटे भाई की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। आरोपित भाई की तलाश कर रही है। बादशाहीनाका स्थित गुलियाना निवासी 34 वर्षीय बृजेंद्र यादव और जितेंद्र यादव दो भाई हैं। गर्मी के कारण इस माह उनके घर का बिल ज्यादा आ गया। जिस वजह से बिजली का बिल जमा नहीं कर पाने के कारण दो दिन पहले उनका बिजली का कनेक्शन कट गया। इसी बात को लेकर बृजेंद्र शनिवार को बर्फ बेचने वाले बड़े भाई जितेंद्र यादव की दुकान पहुंचे। जहां दोनों में कहासुनी के बाद ...