कानपुर, दिसम्बर 5 -- कानपुर, मुख्य संवाददाता। शहर में यूपी की तीसरी सबसे ऊंची इमारत बननी शुरू हो गई है। अभी तक नोएडा की चार इमारतें 'वेव लिवॉर्क', 'सुपरटेक नोवा इस्ट', 'सुपरटेक नोवा वेस्ट' और 'वेब वन नोएडा' ही कानपुर की इस इमारत से ऊंची हैं। इनमें वेब वन की ऊंचाई 170 मीटर है जबकि बाकी तीनों इमारतों की ऊंचाई 180 मीटर है। वैसे तो देश की पांचवी और प्रदेश की पहले नंबर पर ऊंची इमारत नोएडा की 'सुपरनोवा' (300 मीटर, 80 मंजिल) होती मगर कंपनी के दिवालिया होने की वजह से इसका प्रोजेक्ट फंस गया है। इसी वजह से यह अभी सबसे ऊंची इमारत की सूची में शामिल नहीं हो सकी। खास बात यह है कि अगर मुंबई की बात छोड़ दें तो देश के बाकी सभी शहरों में कानपुर की यह इमारत नौवीं सबसे ऊंची होगी। कंपनी बाग चौराहे के पास तिलक नगर में बन रही यह इमारत 9,900 वर्ग मीटर क्षेत्रफल ...