सुहेल खान, सितम्बर 22 -- नेपाल की सेना कानपुर में बनी वर्दी और बूट से लैस होगी। रक्षा मंत्रालय के कानपुर स्थित डीपीएसयू ट्रूप कंफट् र्स लिमिटेड (टीसीएल) के अधीन ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों से उत्पादों के सैंपल नेपाल सेना को दिए हैं। नेपाल सेना के मास्टर जनरल ऑफ आर्डिनेंस (एमजीओ) को टीसीएल के उत्पाद पसंद आए हैं। सैंपल के परीक्षण के बाद ऑर्डर दे दिए जाएंगे। इसमें कानपुर की ऑर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री (ओईएफ) में 50 हजार बूट बनाए जाएंगे।डिजिटल पैटर्न वर्दी और मॉड्यूलर दस्ताने भी पसंद नेपाल में बदले राजनीतिक परिदृश्य में नेपाल की सेना बेहद अलर्ट मोड पर है और विदेशी सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ी है। ऐसे में सेना के जवानों को जरूरी साजा-ओ-सामान उपलब्ध कराने के लिए नेपाली सेना के अफसरों ने तैयारियां शुरू करा दी हैं। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में तैयार डिजिटल पैटर्...