कानपुर, अक्टूबर 13 -- साइबर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के आठ सदस्यों को पुलिस और साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इन्हें जेल भेजने के बाद गिरोह के अन्य गुर्गों की तलाश की जा रही है। स्वरूप नगर थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय के मुताबिक रविवार सुबह मुखबिर की सूचना पर स्वरूप नगर पुलिस और साइबर सेल की टीम ने मोतीझील मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी सफेद रंग की कार के पास खड़े आठ लोगों को धर-दबोचा। आरोपियों के पास से 10 मोबाइल, 11 सिम कार्ड, तीन आधार कार्ड, चार ड्राइविंग लाइसेंस, दो मतदाता पहचान पत्र, दो पैन कार्ड, 15 डेबिट-क्रेडिट कार्ड, सात पासबुक, 15 चेकबुक, 1,450 रुपये बरामद हुए हैं। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह अपने जान-पहचान और गरीब लोगों के नाम पर बैंक खाता खुलवाते थे। इन खातों को किराये पर लेकर उसका प्रयोग साइबर ठगी की रकम...