कानपुर, नवम्बर 26 -- कानपुर के रुरा-मिंडा कुंआ मार्ग पर गाऊपुर के निकट बुधवार शाम ई-रिक्शा पर एक धान लदी ट्राली पलट गई। इससे रिक्शे पर सवार लोग घायल हो गए थे। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी लाया गया। वहां डाक्टर ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसकी मां व भाई का इलाज करके मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया है। मंगलपुर थाना क्षेत्र के जलोटन पुरवा गांव निवासी संजय राठौर की पत्नी रानी, सोलह वर्षीय पुत्री अंकिता, पुत्र रजत के साथ गाऊपुर में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं। मंगलवार को संजय के साढ़ू शिवराज की पुत्री का विवाह था। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद बुधवार को सभी ई-रिक्शा से अपने घर जा रहे थे। गांव के करीब सामने से आ रही धान लदी हुई ट्राली रिक्शे पर पलट गई। ग्रामीणों ने किसी तरह घायलों को निकाल कर सीएचसी भिजवाया, जहा...