नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- कानपुर में मेस्टन रोड के बिसाती बाजार में अवैध पटाखा भंडारण में विस्फोट के बाद पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल की फटकार से पुलिस एक्शन में आ गई है। धमाकों के बाद तलाशी में पुलिस को काफी पटाखे मिल रहे हैं। इसी क्रम में नाैबस्ता थाना क्षेत्र के यशोदा नगर में भाजपा नेता महेंद्र सिंह यादव के लॉन से पटाखों का जखीरा बरामद किया गया है। यहां से पुलिस ने 5 कुंतल पटाखा बरामद किया है। इनकी अनुमानित कीमत 16 लाख रुपये से ऊपर बताई जा रही है। अपने ही नेता के लॉन से इतनी बड़ी बरामदगी के बाद भाजपा में हड़कंप है। डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि, सूचना के आधार पर नौबस्ता पुलिस ने यशोदा नगर पी ब्लॉक स्थित मधुवन लॉन सर्च एंड सीजर अभियान के छापेमारी की। जहां भारी मात्रा में अवैध पटाखों का भंडारण मिला। घनी आबादी व विद्यालय के बगल मे...