कानपुर, अक्टूबर 10 -- कानपुर में मेस्टन रोड स्थित बिसाती बाजार में हुए धमाके की गाज गुरुवार को पुलिसकर्मियों पर गिरी। एसीपी कोतवाली को हटा दिया गया, जबकि मूलगंज थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं। वहीं, पटाखा दुकानदार अब्दुल बिलाल के खिलाफ पुलिस ने अवैध पटाखा भंडारण में विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। बिलाल भी विस्फोट में घायल हुआ है और अस्पताल में भर्ती है। 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मेस्टन रोड क्षेत्र में बुधवार शाम 7:20 बजे अब्दुल बिलाल की दुकान के सामने तेज धमाका हुआ था। इसमें आठ लोग घायल हो गए। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमें दिख रहा है कि गत्ते के पास अचानक चिनगारी निकली और उसके बाद तेज धमाका हो गया। फोरेंसिक टीम, एटीएस और एनआईए के अफसरों ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। प...