कानपुर, जुलाई 8 -- कानपुर, मुख्य संवाददाता। ब्रह्म नगर चौराहे की मरम्मत का काम अभी शुरू भी नहीं हुआ था कि इसी सड़क का एक और हिस्सा धंस गया। स्थानीय ठेकेदार फर्मों ने हाथ खड़े किए तो दिल्ली से विशेषज्ञों की टीम बुलानी पड़ गई। दिल्ली की ही फर्म ने मंगलवार को मरम्मत का मोर्चा संभाल लिया है। मिट्टी निकालने का काम सोमवार को ही शुरू हो गया था। मंगलवार से सड़क के साथ ही आसपास के मकानों की सुरक्षा के लिए लोहे की चादर बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। शटरिंग करने के बाद गड्ढे की भराई शुरू होगी। पूरी सड़क बनने में 25 दिन का वक्त और लगेगा। तब तक लोगों यहां से गुजरने में जाम समेत अन्य दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। सड़क धंसने के बाद नगर निगम के इंजीनियर इस सड़क को लेकर छह दिन से माथापच्ची कर रहे हैं। भले ही गड्ढे की बैरिकेडिंग कर दी गई हो मगर बिजली ...