लखीमपुरखीरी, सितम्बर 19 -- मुस्लिम समाज के लोगों ने बारावफात के दौरान एक बैनर को लेकर पुलिस द्वारा कानपुर में एफआईआर दर्ज की थी। मामले में अब समाज के लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है और दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग की है। इसको लेकर पलिया शहर के मदीना मस्जिद में जुम्मा की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों में आक्रोश देखा गया और नमाज अदा के बाद मस्जिद गेट के सामने शांतिपूर्वक विरोध दर्ज कराया। मुफ्ती अब्दुल गफ्फार ने बताया कि इसमें कौन सी ऐसी बात कह दी गई है कि मुसलमानों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मुकदमा वापस नहीं लिया जाता है तो आगे भी इसी तरीके से हर जगह विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...