कानपुर, फरवरी 22 -- यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां गोविंदनगर थाने के मालखाने से 41.30 लाख रुपये का माल पार कर दिया गया। इसमें 38.78 लाख से ज्यादा का कैश और 252280 रुपये के जेवरात व मोबाइल हैं। यही नहीं, गंभीर धाराओं के मुकदमों से जुड़ी रिपोर्ट भी गायब मिली हैं। तत्कालीन मालखाना इंचार्ज ने दो साल बाद सूची सौंपी तो खुलासा हुआ। गोविंदनगर इंस्पेक्टर ने दरोगा पर एफआईआर दर्ज कराई है। मालखाना इंचार्ज गोविंदनगर में तैनाती के दौरान हेड मुहर्रिर था। वर्तमान में वह लखनऊ की चौक कोतवाली में दरोगा है। गोविंदनगर इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह के मुताबिक 22 अगस्त 2020 से 17 अगस्त 2022 तक गोविंदनगर थाने में मालखाना मुहर्रिर दिनेश चंद्र तिवारी तैनात था। उस दौरान हेड मुहर्रिर से एसआई के पद पर प्रमोशन हुआ तो वह लखनऊ चला गया। नया इंच...