कानपुर, नवम्बर 27 -- कानपुर में डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार ने गुरुवार को नंदलाल, चावला और सीटीआई चौराहों पर औचक निरीक्षण किया और यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर सख्ती दिखाई। निरीक्षण के दौरान, चेक किए गए दस दोपहिया सवारों में से तीन तो बिना हेलमेट के मिले। वहीं, सात सवारों ने हेलमेट पहना था, लेकिन उनमें से छह ने उसकी चेन स्ट्रैप (पट्टा) नहीं बांधा था। डीसीपी ने मौके पर ही वाहन सवारों को सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया। इस दौरान, एक 'यमराज' का पात्र भी मौजूद था, जिसने सड़क दुर्घटनाओं का दृश्य दिखाकर लोगों को यातायात नियमों की गंभीरता समझाई। बिना स्ट्रैप के हेलमेट लगाए मिले चालकों ने भविष्य में हेलमेट पहनने के साथ-साथ चेन स्ट्रैप बांधने की शपथ ली है। डीसीपी रवींद्र कुमार ने वाहन सवारों को सख्त हिदायत दी कि ड्राइविंग करते समय मोबाइल पर...