कानपुर, जुलाई 11 -- झकरकटी परिसर में जलभराव से दिन में 10 से 12 बजे के बीच 17 बसें रवाना नहीं हो सकीं रेलवे स्टेशन पर 12 पंप चालू कर पानी की निकासी कराने से रेल संचालन पर असर नहीं पड़ा कानपुर, प्रमुख संवाददाता। सावन के पहले दिन यानी कि शुक्रवार को सुबह लगभग पौने नौ बजे गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई। पौन घंटे तक हुई बारिश से जहां सड़कें और पुलों की सर्विस लेन में पानी भर गया। वहीं सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड गेट से पोर्टिको तक दो-तीन फीट तक पानी भर गया। कमोवेश यह हाल मेजर सलमान बस अड्डा परिसर का भी रहा। सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड जलभराव से यात्रियों की आवाजाही बंद हो गई तो मेट्रो कार्य में लगे मजदूरों ने पानी निकालकर दूर जाकर मेनहोल में डाला। सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड परिसर के दोनों गेट से पोर्टिको को जाने वाले रास्ते में पानी निकला तो...