काशीपुर, सितम्बर 20 -- बाजपुर, संवाददाता। जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान कानपुर में 25 लोगों पर हुए नामजद मुकदमे खारिज किए जाने की मांग को लेकर शनिवार को एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में लोगों ने कहा यूपी के कानपुर के एक क्षेत्र में जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान कुछ शब्द लिखा बैनर लगाने पर 25 लोगों पर केस दर्ज किया गया, जिससे पूरे देश में रोष है। कहा कि कानपुर पुलिस एवं उत्तर प्रदेश प्रशासन के उक्त कृत्य से लोगों की भावनाएं काफी आहत हुई हैं। कहा कि मोहम्मद साहब का दर्जा सर्वोच्च है। उन्होंने लोगों पर दर्ज मकदमे वापस लेने की मांग की है। यहां साबिर हुसैन, अनवर अली, मुस्तफा, उस्मान अली, कौसर अली, मतलूब, आसिफ खान, अकरम अली, मोहसिम अली, नदीम अली, जुबैर अली, यूसुफ अली, फईम चौधरी, अज़ीम अहमद, अली हसन आदि थे।

हिंदी...