प्रमुख संवाददाता, मई 2 -- यूपी के कानपुर में पानी का संकट गहराना शुरू हो गया है। गंगा का जलस्तर एक हफ्ते में छह इंच घट गया है। फिलहाल गंगा का जलस्तर चेतावनी बिन्दु से दूर है। पानी के संकट से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए जलकल विभाग ने गंगा की धारा को मोड़ना शुरू कर दिया है। गंगा पर बंधा बनाने के लिए बालू की बोरियां 10 मीटर तक लगा दी गई है। 220 मीटर तक का बंधा बनाया जाएगा। फिलहाल जलकल विभाग की टीम ने ड्रेजिंग मशीन को फुल स्पीड में चलाना शुरू कर दिया है। जिससे कच्चा पानी लेने में दिक्कत न हो। एक हफ्ते में छह इंच पानी घटा है। गंगा का जलस्तर कम होना शुरू हो गया है। इसे देखते हुए गर्मी में शहरवासियों को भरपूर पानी देने के लिए जलकल विभाग ने गंगा पर बंधा बनाना शुरू कर दिया है। भैरोघाट पंपिंग स्टेशन के सामने गंगा के दूसरी तरफ से बंधे को बनाया...