कानपुर, नवम्बर 28 -- कानपुर। रामादेवी फ्लाई ओवर पर शुक्रवार सुबह एक चलती स्लीपर बस के ऊपर रखे सामान में आग लग गयी। फ्लाई ओवर पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बस में आग लगी देखी तो तत्काल यात्रियों को बस से खींचकर बाहर निकाला। हादसे के समय यात्री बस में सो रहे थे। मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने आग को बुझाया। हादसे से फ्लाई ओवर पर जाम भी लग गया। वाराणसी की पलक ट्रेवेल्स की स्लीपर बस बीते गुरुवार की रात को दिल्ली से वाराणसी जाने के लिए निकली थी। बस में 40 से 45 यात्री सवार थे। चालक ने बस के ऊपर भी यात्रियों का सामान भर रखा था। बस रामादेवी फ्लाई ओवर पर पहुंची थी कि तभी संदिग्ध परिस्थितियों में बस के ऊपर रखे सामान में आग लग गई। सामान में आग लगी देख चालक रिषी यादव बस खड़ी करके भाग गया। वहीं घटनास्थल से महज 70 मीटर दूर पुलिस पिकेट पर पुलिस कर्म...