मुख्य संवाददाता, दिसम्बर 26 -- कानपुर विकास प्राधिकरण बोर्ड द्वारा फ्लैटों के सुगम भुगतान पर ही कब्जा देने की मंजूरी के बाद चार परियोजनाओं में 3149 फ्लैटों की नए सिरे से लांचिंग की तैयारी की गई है। इन परियोजनाओं में जनवरी माह से पहली बार 25 प्रतिशत रकम देकर 24 घंटे के भीतर फ्लैटों में कब्जा पा सकेंगे। इसके लिए आपको केडीए के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। मौके पर ही फॉर्म मिलेगा। वहीं पैसा जमा होगा। वहीं आवंटन और कब्जे की प्रक्रिया होगी। केडीए की चारों परियोजनाओं में से दो परियोजनाएं केडीए ग्रीन्स और केडीए हाईट्स हैं जो मैनावती मार्ग स्थित न्यू कानपुर सिटी परियोजना का ही हिस्सा है। ये पूर्व में विकसित हो चुकी हैं। इनके अलावा दो परियोजनाएं पनकी के शताब्दी नगर में हैं जो अमन इन्क्लेव और एकता इन्क्लेव के नाम से हैं।लागू होगी पहले आओ-पहले पाओ...